इतने खतरनाक फीचर्स वाला ईयरबड्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

boat-airdopes-141-review-price-release-date-in-hindi

दोस्तों, बोट ने लांच कर दिया है अपना एक और दमदार और खतरनाक फीचर वाला ईयरबड्स जो कि है boAt Airdopes 141। तो दोस्तों, यदि आप भी कम बजट में एक दमदार और खतरनाक फीचर्स वाला ईयरबड्स लेने की सोच रहे हैं तो आपको boAt Airdopes 141 Review, Price, Release Date in Hindi वाला मेरा ये पोस्ट जरूर देखना चाहिए ताकि आप ये डिसाइड कर पाएं कि आपके लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है या नहीं।

तो चलिए शुरू करते हैं-

तो चलिए सबसे पहले जानते है कि बाक्स के अन्दर आपको क्या-क्या मिलता है? What things your get in the Box?

  • Earbuds 141
  • Extra Pair Ear Eartips
  • Charging Cable
  • User Manual
  • Warranty Card

अब बात करते हैं boAt Airdopes 141 के Full Specifications Information की।

Full SpecificationDetails
BrandBoAt
ModelAirdopes 141
ColourAvailable in 4 Colors
Number of Items5 Items
Audio Driver8mm
Bluetooth Versionv5.0
USB TypeType C
Music ControlPlay/Pause, Previous/Next
Call ControlAnswer/End Call, Reject Call
Weight60g with Case
Battery Backup42 Hours
Earbuds BackupUp to 5 Hours
Case Battery mAh600 mAh
Airdopes mAh30 mAh
Standby100 Hours
ChargingFast Charging
ProtectionWater & Sweat Proof
IPX RatingIPX4
Warranty12 Months

अब चलिए विस्तार से इस Product के बारे में जानते हैं-

Build Quality (Look and Feel)

Case Build Quality
दोस्तों, बिल्ट क्वालिटी की बात की जाये तो boAt Airdopes 141 का केश पूरी तरह से प्लास्टिक से बना है हालांकि आपको इसका केश थोड़ा बल्की सा लगता है लेकिन बावजूद इसके ये आपको अच्छा फील देता है। यानि कुल मिलकर ठीक है।

Buds Build Quality
बात करें ईयरबड्स की तो ये भी प्लास्टिक मेड है लेकिन लुक वाइज अच्छा दिखता है। इस Airdopes में आपको शार्प कॉर्नर्स देखने को नहीं मिलते हैं। क्योंकि कम्पनी ने इस पर विशेष ध्यान दिया है ताकि उनके यूजर्स को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

Silicon Earbuds
बात करें इयरटिप्स यानि रबर्स की तो ये सिलिकॉन से बना है जो कि काफी ज्यादा सॉफ्ट हैं और इजी तो यूज़ है कानों में लगाने पर ये ईज़िली एडजस्ट हो जाते हैं और काफी कम्फर्टेबल वाला फील देते हैं यानि कुल मिलकर चुभने वाला कोई परेशानी आपको नहीं फेस करनी पड़ेगी।

बात करें इसकी ग्रिपिंग कि तो इसे लगाकर आप Jogging, Running, Gymming इत्यादि बड़े ही आराम के साथ कर सकते हैं।

Audio and Mic Quality

ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो इस Earbuds में आपको ऑडियो काफी अच्छा सुनने को मिलता है। इसकी वाइस क्वालिटी काफी क्लियर है खासकर इसका बेस काफी पावरफुल है।

बेस के साथ-साथ आपको इसमें Loudness, Sharpness, Vocal इत्यादि भी बहुत ही क्लियर सुनने को मिलता है। तो साउंड वाइस आपको इस Earbuds में कोई शिकायत देखने को नहीं मिलेगी।

अब बात करें इसके माइक की तो इस Airdopes में आपको दिये गये माइक से कॉल को अटेंड करने में कोई दिक्कत नहीं होगी चाहे आप इंडोर में हो या आउटडोर में।

Battery Backup

एक Airdopes में बैटरी बैकअप का काफी इम्पोर्टेन्ट रोल होता है और एक यूजर भी इस पर विशेष ध्यान देता है इसलिए कम्पनी ने इस पर विशेष ध्यान दिया है। इसीलिए BoAt कंपनी ने इस Airdopes 141 के केश में 600 mAh की बैटरी दी है जो 2 घण्टे में फुल चार्ज हो जाती है और इसके बाद ये 36 घण्टे का बैकअप देती है।

वो कैसे आगे जानते हैं।

इसके अलावा दोनों बड्स में 30-30 mAh की बैटरी दी गई है जो 1 घण्टे में फुल चार्ज हो जाती है और उसके बाद 6 घंटो का बैटरी बैकअप देती है। यदि आप इस Earbuds को 100% Volume पर यूज करते हैं तो इस कंडीशन में ये आपको 4.30-5.00 घण्टे का बैकअप दे सकती है।

अब बात करते हैं 36 घण्टे बैकअप की। तो जैसा कि बताया गया कि Earbuds चार्ज हो जाने के बाद 6 घंटे का बैकअप देता है अब यदि आपका ईयरबड्स डिस्चार्ज हो जाय तो आप उसे केश से 6 बार चार्ज कर सकते हैं। तो इस प्रकार कुल मिलाकर हुआ न 42 घण्टे का बैकअप।

इसके अलावा यदि आपका Earbuds बिल्कुल डिस्चार्ज हो जाता है और आपको जल्दी से काम भर का चार्ज करना है तो ऐसे में आप केवल 5 मिनट के लिए अपने ईयरबड्स को केस में डालकर चार्ज करीये और इसके बाद आप इसे 75 मिनट तक बिना किसी दिक्कत के युज करीये। तो बैटरी बैकअप के मामले में ये Earbuds आपको निराश नहीं करेगा।

Distance (Catching Capacity)

इस Airdopes में आपको मैक्सिमम 10 मीटर रेंज की कैचिंग कैपेसिटी दी गई है। यानि यदि आप इसे अपने मोबाइल से 10 मीटर के रेंज अन्दर यूज करते हैं तो आप ईज़िली कालिंग, म्यूजिक लिसनिंग इत्यादि को बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं। ये आपके मोबाइल से 10 मीटर की रेंज में कनेक्टिविटी को बनाये रखता है। तो कैचिंग कैपेसिटी भी इसकी काफी अच्छी है।

Pair and Finger Touch

बात करें यदि इसके पेयरिंग की तो ये किसी भी डिवाइस के साथ क्विक कनेक्ट हो जाता है और इंस्टेंट वर्क करना शुरू कर देता है। और यदि आप फिर से उसी डिवाइस से कनेक्ट करना चाहते हैं तो आपको सर्च, पेयर इत्यादि करने की जरूरत दुबारा नहीं पड़ेगी ये फटाक से उस डिवाइस के साथ कन्सेट हो जाएगा।

बात करें यदि इसके फिंगर टच की तो ये बहुत ही एक्यूरेट टच है जो इतना क्विक काम करता है कि आपका दिल खुश हो जाएगा। बस हल्का सा Touch and Without Delay Quick Response। तो Touch Wise भी ये बढ़िया वर्क करता है। इससे भी आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी।


Call Accept / Reject, Music Play / Pause, Previous / Next

कॉल रिसीव और रिजेक्ट, म्यूजिक प्ले / पॉज, नेक्स्ट / प्रीवियस करने के लिए इस Earbuds में एक CTC Touch Sensor (Finger Print) दिया गया है। जैसे-आपको Call Receive करना है तो किसी भी Airdopes के CTC Sensor पर Single Touch करीये Call Receive हो जाएगा। और यदि आपको Call Reject करना है तो किसी भी Airdopes के CTC Sensor पर Double Click करीये Call Reject हो जाएगा।

यदि आप Music सुन रहे हैं तो आप इस पर दिये गये किसी भी Earbuds के CTC Sensor पर Single Touch करीये तो Music Pause हो जाएगा और फिर से Touch करने पर Music Play हो जाएगा।

उसी प्रकार यदि आप किसी Song को Next या Previous करना चाहते हैं तो उसके लिए नियम थोड़ा अलग हो जाता है। जैसे - यदि आप Music को Next करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Right Side वाले CTC Sensor को Double Touch करना होगा इस प्रकार Next Song Play हो जाएगा। उसी प्रकार यदि आप Previous Song को फिर से सुनना चाहते हैं तो आपको Left Side वाले CTC Sensor पर Double Click करना होगा। इस प्रकार आपका Previous Song फिर से Play हो जाएगा।

Protection

Protection की बात करें तो इस Airdopes को पानी और पसीने से Protection करने के लिए इसमें IPX4 की Protection दी गई है जो आपके Airdopes को पानी व पसीने से बचाता है। तो आपको इसकी भी उतनी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Colour

इस Airdopes में आपको Colour Choose करने का भी Option दिया गया है यानि इस Airdopes में आपको कई कलर देखने को मिलते हैं जैसे- Pink, Black और Navy Blue इत्यादि। आप अपने पसंद के अनुसार कोई सा भी चुन सकते हैं।

Charging and Cable

इस Airdopes को Charge करने के लिए USB Type-C Cable दी गई है जो Fast Charging को Support करता है। और फटाफट से आपके Earbuds को Charge भी कर देता है।

Warranty

Warranty की बात करें तो इस Airdopes में आपको 1 Year की Warranty मिलती है। जो कि काफी अच्छा है यानि यदि एक साल के अन्दर इस Airdopes में कोई Problem आती है तो आप इसे कम्पनी को वापस कर दूसरा ले सकते हैं।

नोट- Physical Damage और Liquid Affected Condition में Company Claim नहीं लेती है। यदि इसके अलावा कोई Problem आती है तो Company इसको जरूर Accept करती है।

तो ये थे इस Airdopes के खास Features जो एक यूजर को जरूर जान लेना चाहिए।

BoAt Airdopes 141 Pros & Cons

ProsCons
Good Sound QualityNo Noise Cancellation
Deep Bass Audio ExperienceShort earbud battery life
Build Quality Feel like PremiumCase battery capacity could be higher
Soft Ear TipsEarbuds Battery Backup
Light Weight AirdopesLimited color options
Nice Microphone Quality For CallingNo advanced audio codecs for higher sound quality
Good Gripping During Work OutMay not fit all ear sizes comfortably
Fast Charging Support
Easy & Fast Touch Control Work Great
LED Notification for Battery Status
Water & Sweat Proof
Latest Bluetooth Version 5.0
Good Battery Backup
Each Earbuds have Own Microphone
Quick Connect when you Open Case

Price

बात करें प्राइज की तो ये Airdopes आपको 1500/- के अन्दर मिल जाता है। लेकिन आप इसका Current Price Online Check कर सकते हैं।

तो Price Range को देखा जाय तो उस हिसाब से इस Earbuds में बहुत ज्यादा कमियां नहीं है और न ही आप ज्यादा शिकायत कर सकते हैं। क्योंकि इस Price Range में आपको इतना सब कुछ मिल रहा है जो कि इस Price Range के हिसाब से बहुत है। हां, ये बात अलग है कि Company को इसके कमियों पर ध्यान देना चाहिए ताकि और भी ज्यादा Improvement किया जा सकें।

तो यदि आप एक Average Music Lover हैं और ज्यादा भीड़-भाड़ वाले Area में Calling वगैरह करना पसंद नहीं करते हैं तो मेरे हिसाब से ये Airdopes आपके लिए एक बेहतर Choice है। बाकी सारी चीजों को आप खुद से देख व समझ सकते हैं और उसके बाद एक सही डिसीजन ले सकते हैं।


यह भी देखें : 120 घण्टे का प्लेबैक देने वाला ईयरबड्स


FAQ

चलिए अब बात कर लेते हैं BoAt Airdopes 141 सम्बन्धित कुछ Questions & Answers की।

Is BoAt Airdopes 141 Good for Calling?
यदि आप बहुत ज्यादा Outdoor में नहीं रहते हैं आप ज्यादातर घर या आफिस इत्यादि में Calling करते हैं तो ये आपके लिए अच्छा Option हो सकता है।

लेकिन, यदि आप बहुत भीड़-भाड़ वाले Public Places पर रहते हैं जहां पर बहुत शोर-गुल होता है तो ये Airdopes आपको थोड़ा निराश कर सकता है। क्योंकि इसका Noise Cancellation थोड़ा Week है

Is BoAt Airdopes 141 has Noise Cancellation? or Is there Noise Cancellation in BoAt Airdopes 141?
इस Airdopes के दोनों Earbuds में अपना-अपना खुद का Mice दिया गया है तो Noise Cancellation को कम जरूर करते हैं But थोड़ा और Improvement की जरुरत है।

Are BoAt Airdopes 141 Waterproof ?
Yes, BoAt Airdopes 141 Water and Sweat Proof हैं।

ध्यान दें - Water Proof है इसका ये मतलब नहीं की आप इस Airdopes को पूरी तरह से पानी डाल दे या डूबा दें। अगर अपने ऐसा किया तो आपके Airdopes की कहानी खत्म।

Does BoAt Airdopes 141 have Volume Control ?
जी नहीं, BoAt Airdopes 141 में किसी भी प्रकार का कोई Volume Control नहीं दिया गया है आपको Volume Control अपने मोबाइल से ही करना पड़ेगा।

How many Mice does BoAt Airdopes141 have?
BoAt Airdopes 141 के दोनों Eardopes में अपना खुद का अलग-अलग Mice दिया गया है तो Proper Voice को अदान-प्रदान करता है। और Noise Cancellation को कम करता है।

When did BoAt Airdopes 141 Launch?
BoAt की तरफ से BoAt Airdopes 141 को 20 July 2021 को लांच किया गया था।

How can We Play & Pause Music Tracks?
Music Tracks को आप Earbuds पर दिय गये CTC Sensor (Finger Print) पर Single Click करके Play & Pause कर सकते हैं।

Can I use any Adapter to Charge this Device?
जी हां, आप किसी भी Fast Charger वाले Adapter का यूज कर इसे Charge कर सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Can We Accept/Reject Call on BoAt Airdopes 141?
जी बिल्कुल, आप अपने Airdopes के CTC Sensor पर Single Touch से Call Accept और Double Touch से Call Reject कर सकते हैं।

How long does it take to charge?
BoAt Airdopes 141 Full Charge होने में 2 घंटे का समय लेता है। (Case Charge होने में 2 घण्टा और Earbuds Charge होने में 1 घण्टा समय लगता है।)

Is this Earbuds Compatible with Iphone and Android Phone?
Yes, BoAt Airdopes 141 पूरी तरह से Iphone और Android Phone के साथ Compatible है। इनमें से किसी के साथ इसे आसानी के साथ यूज किया जा सकता है।

Conclusion

दोस्तों, एक Budget Range वाले यूजर को क्या चाहिए होता है यही न की वो जो चीज परचेज कर रहा है वो उस रेंज का एक अच्छा प्रोडक्ट हो, अच्छा परफार्म करता हो, और उसकी उम्मीदों पर खरा उतरता हो। बस और क्या चाहिए।

तो मेरे हिसाब से BoAt का ये Earbuds जो 1500/- Rs. के अन्दर आता है आपके लिए एक अच्छा सौदा साबित हो सकता है।

नोट- जब मैं ये पोस्ट लिख रहा था तब इसकी प्राइस 1299/- था अभी का current प्राइस जानने के लिए आप स्वयं चेक करे क्योंकि प्राइस UP-Down होता रहता है

बाकी आप खुद ही समझदार हैं और खुद से सारी चीजों को समझकर एक उचित फैसला ले सकते हैं।
उम्मीद है मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी।
मेरे पोस्ट पर अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने