इतना बेहतरीन ईयरबड्स, इतना सस्ता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi

दोस्तों, यदि आप भी बजट रेंज में एक तगड़ा ईयरबड्स लेने की सोच रहे है तो boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi ईयरबड्स आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

कैसे?

चलिए जानते हैं - लेकिन दोस्तों, इसके लिए आपको मेरे इस आर्टिकल पर अपना थोड़ा कीमती समय देना होगा ताकि आर्टिकल के अंत तक पहुंचते-पहुंचते आप ये डिसाइड कर ले कि आपको ये ईयरबड्स लेना चाहिए या नहीं।

तो चलिए शुरू करते हैं -

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि आपको बाक्स में क्या मिलता है? What things you get in the box?
  • boAt Airdopes 121v2 Earbuds
  • 2 Set Extra Eartips
  • Micro USB Cable
  • User Manual
  • Warranty Card

अब चलिए जानते हैं boAt Airdopes 121v2 के Full Specification के बारे में-


Full SpecificationDetails
BrandboAt
ModelAirdopes 121 v2
ColourAvailable in 3 Colours
Number of Items4 Items
Audio Driver8mm
Bluetoothv5.0
USB TypeMicro USB
Control TypeButton Control
Music ControlPlay/Pause, Next/Previous
Call ControlAnswer/End Call or Reject Call
Voice AssistantGoogle & Siri
Case Battery mAh380 mAh
Case Battery Backup10.5 hours
Earbuds Battery mAh40 mAh each
Earbuds BackupUp to 3.5 hours
Case Charging Time2 - 2.5 hours
Buds Charging Time2 hours
Overall Battery Backup14 hours
Noise CancellationPassive Noise Cancellation
IPX RatingIPX4
Weight36 gm
Warranty12 Months


अब चलिए विस्तार से जानते हैं इस Product के बारे में -

Built Quality (Look & Feel)


boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi


Case Built Quality

दोस्तों, बिल्ट क्वालिटी की बात करें तो boAt Airdopes 121v2 का केश हार्ड प्लास्टिक मैटेरियल से बना है जो कि पूरी तरह से मैट फिनिश है जिसे boAt ने Dual Tone Finish Lightweight Ergonomic का नाम दिया है।

इसके साथ ही boAt ने इस ईयरबड्स के केश को काफी कॉम्पैक्ट साइज का बनाया है जो देखने में काफी प्यारा लगता है जिसे आप ईज़िली कैरी कर सकते हैं।

Case Overview

दोस्तों, केश ओवरव्यू की बात करें तो आपको इस केश के आउटसाइड लीड पर boAt का लोगो देखने को मिलेगा और बैक साइड आपको एक Micro USB का कनेक्टर देखने को मिलेगा। इसके अलावा आपको केश के आउटसाइड पर और कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा।

बात करें केश के इनसाइड की तो जब आप इस केश को ओपन करेंगे तो वहां पर आपको 2 Earbuds और एक Digital Indicator देखने को मिलेगा।

दोस्तों, इस केश में जहां दोनों ईयरबड्स प्लेस होते हैं वहां पर कंपनी द्वारा मैग्नेटिक लॉक का यूज किया गया है जो बड्स को केश से साथ चिपकाये रखने का काम करते हैं। ये मैग्नेटिक लॉक न तो बहुत ज्यादा पॉवरफुल होते हैं और न ही बहुत ज्यादा लो क्वालिटी के। कुल मिलाकर ये बड्स को चिपकाने रखने भर काफी होते हैं।

boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi

Digital Indicator

बात करें डिजिटल इंडिकेटर की तो ये फिचर मुझे काफी पसंद आया। क्योंकि इस डिजिटल इंडिकेटर की हेल्प से आप ये सही-सही जान पाएंगे कि आपका केश कितना परसेंट चार्ज हुआ है और कितना परसेंट चार्ज होना रह गया है।

Earbuds Built Quality

दोस्तों, यदि हम बात ईयरबड्स के बिल्ट क्वालिटी की करें तो कम्पनी ने इस ईयरबड्स को भी बनाने में हार्ड प्लास्टिक मटेरियल का यूज़ किया है और ईयरबड्स को भी काफी छोटा और लाइटवेट बनाया है और कंपनी ने इसको Ergonomic Angled Design का नाम दिया गया है।

दोस्तों, ये ईयरबड्स इतने ज्यादा लाइट वेट हैं कि कानों में लगाने पर आपको पता ही नहीं चलेगा कि आपने अपने कानों में कुछ लगाया भी है।

दोस्तों, इस ईयरबड्स में आपको कहीं भी शार्प एज देखने को नहीं मिलेगा जिससे की आपके कानों को तकलीफ पहुंचे। तो आप चाहें इसे लॉन्ग टाइम यूज़ करें चाहे शार्ट टाइम दोनों ही स्थिति में ये आपको तकलीफ नहीं देगा। यानि कुल मिलाकर ये एक शानदार ईयरबड्स है।
boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi

Extra Eartips

दोस्तों, जैसा कि मैंने आपको बताया कि इस ईयरबड्स में आपको कुल 3 सेट इयरटिप्स मिलते हैं जिसमें एक बड्स के साथ लगा कर मिलता है और बाकि दो अलग से दिया जाता है। और तीनों की साइज अलग अलग होती है जिसे आप अपने कानों के हिसाब से सेट कर यूज़ कर सकते हैं।

दोस्तों, इस ईयरबड्स को लगाकर आप Gymming, Jogging, Running इत्यादि चीजे आप बड़े ही आराम के साथ कर सकते हैं। क्योंकि इस ईयरबड्स की ग्रिपिंग काफी अच्छी है जो बड्स को कानों से गिरने नहीं देती है।
boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi

Sound Quality

boAt Airdopes 121v2 का साउंड काफी क्लियर और लाउड है। कम्पनी ने इस ईयरबड्स में 8 mm के ड्राइवर का यूज किया है जो हर प्रकार के म्यूजिक जैसे - Rock, Pop, Classis इत्यादि को काफी बैलेंस तरिके से सुनने में मदद करता है। इसके अलावा इस ईयरबड्स में आपको बेस भी काफी अच्छे से और बैलेंस तरीके से सुनाई देता है।

लेकिन, यदि आप बेस लवर हैं और आपको तगड़ा बेस सुनने की आदत है तो ये ईयरबड्स आपको थोड़ा निराश कर सकता है क्योंकि इसमें उतना तगड़ा बेस आपको सुनने को नहीं मिलेगा।

लेकिन, यदि आप नार्मल म्यूजिक लवर हैं और आपको बैलेंस वे में म्यूजिक सुनना पसंद है तो ये ईयरबड्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi

Call & Music Control

दोस्तों, boAt Airdopes 121v2 में म्यूजिक और कॉल को कण्ट्रोल करने के लिए कंपनी ने कोई भी टच कण्ट्रोल का ऑप्शन नहीं दिया है बल्कि उसके स्थान पर बटन का ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से आप कॉल और म्यूजिक को कण्ट्रोल कर सकते हैं।

boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi

Call Control

जैसे आपको कॉल को रिसीव करना है तो आपको किसी भी ईयरबड्स के बटन को एक बार दबाना होगा आपका कॉल रिसीव हो जाएगा। उसी प्रकार आपको कॉल को समाप्त करना है तो किसी भी ईयरबड्स के बटन को फिर से एक बार दबाना होगा इस प्रकार कॉल समाप्त यानि इन्ड हो जाएगा।

boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi

Music Play / Pause Control

दोस्तों, म्यूजिक प्ले /पॉज कण्ट्रोल का सिस्टम कुछ इस प्रकार है कि मान लेते हैं कि आप कोई गाना सुन रहे हैं और आपको गाने को पॉज करना हो तो आपको दोनों ईयरबड्स में से किसी एक के बटन को एक बार दबाना होगा आपका गाना पॉज हो जाएगा और फिर से किसी एक के बटन को दबाने पर गाना फिर से प्ले हो जाएगा।

boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi

Music Next / Previous Control

दोस्तों, म्यूजिक नेक्स्ट / प्रीवियस कण्ट्रोल का सिस्टम कुछ इस प्रकार है कि जैसे आप कोई गाना सुन रहे हैं और आपको गाने को नेक्स्ट करना है तो आपको राइट साइड वाले ईयरबड्स के बटन को दो बार दबाना होगा आपका सांग नेक्स्ट हो जायेगा।

और उसी प्रकार यदि आप प्रीवियस गाने को सुनना चाहते हैं तो आपको लेफ्ट साइड वाले ईयरबड्स के बटन को दो बार दबाना होगा आप गाना प्रीवियस हो जाएगा।

ध्यान दें यदि आप किसी भी बटन को दबाये रखेंगे तो आपका ईयरबड्स मैन्युअली पावर ऑफ हो जायेगा। लेकिन फिर से 3 सेकंड तक दबाने रखने पर फिर से ऑन हो जायेगा।

दोस्तों, इस इयरबड्स में वॉल्यूम कण्ट्रोल करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है तो वॉल्यूम कण्ट्रोल करने के लिए आपको अपने मोबाइल का यूज करना होगा।

Voice Assistant

दोस्तों, इस ईयरबड्स में वौइस् असिस्टेंट Google और Siri दोनों की ही सुविधा दी गई है जिसे एक्टिवेट करने के लिए आपको किसी भी इयरबड्स के बटन को 2 Second तक दबाना होगा इससे आपका वौइस् असिस्टेंट एक्टिव हो जाएगा।
boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi

Microphone

इस ईयरबड्स में आपको इनबिल्ट माइक्रोफ़ोन मिलता है जो कि काफी अच्छा है। इस माइक्रोफ़ोन से आप कॉल पर बात बड़े ही असानी के साथ कर सकते हैं। इसके अलावा आप वॉइस रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

कॉल पर बात करते समय या वॉइस रिकॉर्डिंग के समय आपको किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। तो इस बड्स का इनबिल्ट माइक्रोफ़ोन वेल & गुड है।

Noise Cancellation

दोस्तों, इस ईयरबड्स में आपको नॉइज़ कैंसलेशन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। यानि यदि आप इस ईयरबड्स से कॉल पर बात नार्मल प्लेस पर करते हैं तो आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी।

लेकिन, यदि आप इस ईयरबड्स से कॉल पर बात भीड़-भाड़ वाले स्थान पर करते हैं तो आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि नॉइज़ कैंसलेशन न होने के कारण आपको वॉइस और नॉइज़ दोनों का ही मिक्सचर सुनाई देगा जिससे कि आप न तो ठीक से बात कर पायेंगे और न ही आप ठीक से सुन पायेंगे। तो मेरे हिसाब से ये वाला फिचर आपको थोड़ा Disappoint कर सकता है।
boat-airdopesboat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi121-v2-review-price-launch-date-in-hindi

Bluetooth Connectivity

दोस्तों, boAt Airdopes 121v2 की कनेक्टिविटी काफी सुपीरियर है। इसमें आपको लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्ज़न 5.0 देखने को मिलता है।

Airdopes Pairing

दोस्तों, boAt Airdopes 121v2 को अपने डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए आपको ईयरबड्स को केश से बाहर निकालना होगा। जैसे ही आप ईयरबड्स को बाहर निकालते हैं ईयरबड्स में रेड और ब्लू कलर की लाइट ब्लिंक होनी शुरू हो जाती है।

इसके बाद आपको अपने मोबाइल के ब्लूटूथ को ऑन करना होगा ऑन करते ही आपके डिवाइस में पेयर का ऑप्शन आएगा सिम्पली आपको पेयर कर देना है इसके बाद आपका इयरबड्स यूज़ करने के लिए रेडी हो जायेगा।

दोस्तों, एक बार ये ईयरबड्स जिस मोबाइल से या जिस भी डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं उस डिवाइस में आपको फिर से कनेक्ट करने की आवश्यकता नहीं होती है वो ऑटोमैटिकली कनेक्ट हो जाते हैं।

boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi

Bluetooth Range (Catching Capacity)

boAt Airdopes 121v2 की रेंज कैचिंग कैपेसिटी अधिकतम 10 मीटर है यानि आप 10 मीटर की रेंज में रहते हुए कालिंग, म्यूजिक लिसनिंग इत्यादि आराम से कर सकते हैं।

यदि आप इसके कनेक्टिविटी रेंज से बाहर हो जाते हैं तो ये आपके डिवाइस से डिसकनेक्ट हो जाता है। लेकिन जैसे ही आप फिर से इसके रेंज में आते हैं ये फिर से ऑटो कनेक्ट हो जाता है। आपको फिर से मैन्युअली कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होती है।
boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi

Protection

दोस्तों, boAt Airdopes 121v2 में प्रोटेक्शन की बात करें तो इस ईयरबड्स में आपको IPX4 की रेटिंग मिलती है जिसका मतलब ये है कि ये कुछ हद तक पानी व पसीना को रोक सकता है। यानि आप इस इयरबड्स को लगाकर जिमिंग, जॉगिंग,रनिंग इत्यादि बड़े ही आराम से कर सकते हैं।


boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi

Battery Backup

दोस्तों, यदि हम बात बैटरी बैकअप की करें तो BoAt Eardopes 121v2 में आपको कुल मिलाकर 14 Hours का बैटरी बैकअप मिलता है। कैसे? चलिए जानते हैं।

दोस्तों, BoAt Airdopes 121v2 के केश में आपको 380 mAh की बैटरी मिलती है जो 2 Hours में फुल चार्ज हो जाती है और इसके बाद 10.5 घण्टे का बैकअप देती है। फुल चार्ज होने पर आप इस केश से अपने इयरबड्स को 3 बार चार्ज कर सकते हैं।

इसके अलावा दोनों इयरबड्स में आपको 40-40 mAh की बैटरी मिलती है जो 2 Hours में फुल चार्ज हो जाती है फुल चार्ज होने के बाद ये आपको 3.5 घण्टे का बैकअप देती है।

लेकिन यदि आप इस ईयरबड्स को 100% वॉल्यूम पर यूज करते हैं तो इस कंडीशन में ये आपको 2.5 Hours का ही बैकअप देती है।

तो 3.5 घण्टे का ईयरबड्स का बैकअप और 3 बार केश से बैकअप तो कुल मिलाकर हो गया ना 14 घण्टे का बैकअप जो कि कम नहीं है।

ध्यान दें - जैसा कि आपको बताया गया कि केश यदि चार्ज हो रहा हो या यूज हो रहा हो तो उस स्तिथि में डिजिटल डिस्प्ले पर बैटरी परसेंटेज शो होता रहता है कि आपका बैटरी 40% 50% 60% चार्ज हो चुका है।

लेकिन, आपका इयरबड्स कितना परसेंट चार्ज है या हो चुका है ये पता नहीं चल पाता है क्योंकि चार्ज होते समय केवल उसमे रेड और ब्लू कलर की लाइट जलती है। जैसे-जब इयरबड्स चार्ज हो रहा हो तो रेड लाइट जलती है और जब फुल्ली चार्ज हो जाता है तो उसमें ब्लू लाइट जलने लगती है।

लेकिन यदि आप इयरबड्स के बैटरी परसेंटेज को जानना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल की हेल्प लेनी पड़ेगी करना आपको ये होगा की आपको अपने मोबाइल के ब्लूटूथ पर थोड़ी देर दबाये रखना होगा वहां पर आपको कनेक्टेड डिवाइस लिस्ट दिखाई देगा वहीं पर आपको सबसे ऊपर आपका इयरबड्स दिखाई देगा बस उसी के नीचे ही छोटा सा आपको लिखा हुआ दिखाई देगा कि आपके इयरबड्स की बैटरी कितनी परसेंट बची हुई है। ध्यान दें ये आपको ऑप्शन आपको तभी दिखाई देगा जब आपका इयरबड्स आपके मोबाइल से कनेक्ट होगा।


boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi

Charging Cable

दोस्तों, boAt Airdopes 121v2 के केश को चार्ज करने के लिए आपको एक छोटा सा Micro USB Cable मिलता है जिससे आप इस केश को चार्ज कर सकते हैं। इस USB Cable को आप किसी भी मोबाइल एडाप्टर से या अपने Laptop, PC से कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं।

दोस्तों, boAt Airdopes 121v2 फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है तो यदि आप इसमें कोई फ़ास्ट चार्जर वाला एडाप्टर लगा भी देते हैं तो वो एक नार्मल चार्जर की तरह ही काम करेगा।

boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi

Colour

बात करें कलर कि तो boAt Airdopes 121v2 में आपको 3 कलर का ऑप्शन मिलता है जिसमें Active Black, Mysterious Blue और Cherry Blossom उपलब्ध है। तो जो भी आपको पसंद हो वो आप ले सकते हैं।


boat-airdopes-121-v2-review-price-release-date-in-hindi

Warranty

दोस्तों, बात करें वारंटी की तो boAt Airdopes 121v2 में आपको एक साल की वारण्टी दी जाती है। यानि यदि एक साल के भीतर इस Airdopes में कोई Problem आती है तो कंपनी इसे वापस ले लेती है।

लेकिन, यदि आपका Earbuds Physically Damage हो जाये या पानी वानी में गिर जाये पूरी तरह से भीग जाये या किसी लिक्विड वगैरह में डूबने या गिर जाने की वजह से खराब हो जाये तो इस कंडीशन में आप क्लेम एक्सेप्ट नहीं किया जायेगा। आप कंपनी की पालिसी को जरूर देखें।



boAt Airdopes 121v2 Pros & Cons

ProsCons
Case is Compact and LightweightNot Supported Fast Charging
Earbuds are Compact & Lightweight & Fit Perfectly in your EarThis Product has No Type C Port
LED Indicator for Showing Exact Battery PercentageNot Touch Control
Controlling are Smooth and Work GoodMagnetic Lock is not So Good
This is IPX4 RatedNot Water & Sweat Proof
Battery life is decent
Latest Bluetooth Version 5.0
Good Sound Quality
Instant Pair & Play
Voice Assistant
8 mm Driver for Good Sound
Connectivity up to 10 meter
3.5 hours Earbuds Playback Time
Good Design & Look
Dual Tone Finish Lightweight Ergonomics Design
One Year Warranty
Bass is Good
Budget Friendly Price
Quick Connect
Call quality is Good
Comfortable in Ear

तो ये थे कुछ Pros & Cons इस Airdopes के बारे में ।

Price

दोस्तों, बात करें boAt Airdopes 121v2 के प्राइस की तो अभी जब मैं ये पोस्ट लिख रहा था तब इसकी प्राइस 1099/- है। लेकिन आप जब भी इसके बारे में देख रहे हों उस वक्त का करंट प्राइस जरूर चेक करें।



यह भी देखें : इतने खतरनाक फीचर्स वाला ईयरबड्स


Conclusion

दोस्तों, बात करें boAt Airdopes 121v2 के कन्क्लूजन की तो इस प्राइस रेंज में अच्छी साउंड क्वालिटी, 14 घंटों का बैटरी बैकअप, इतने सारे फीचर्स का मिलना कम नहीं है। हालाँकि कुछ कमियां भी हैं जिसे कम्पनी को जरूर कंसीडर करना चाहिए था। लेकिन, कुल मिलाकर प्राइस को देखते हुए ठीक है बहुत ज्यादा शिकायत नहीं किया जा सकता है।

वैसे भी बजट रेंज वाले यूजर को क्या चाहिए होता है यही न कि जो प्रोडक्ट वो खरीद रहा है वो उस प्राइस रेंज का बेस्ट प्रोडक्ट हो और वो उसकी उम्मीदों पर खरा उतरे। तो मेरे हिसाब से 1099/- का ये ईयरबड्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। बाकी फाइनल डिसिजन आपका।

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा और आपके सारे डाउट्स भी क्लियर हो गए होंगे।

चलिए दोस्तों कुछ FAQ भी देख लेते हैं-


FAQ

Is boAt Airdopes 121v2 good for Calling?
दोस्तों, boAt Airdopes 121v2 उन स्थानों के लिए बेस्ट है जहां बहुत ज्यादा भीड़-भाड़, शोर-शराबा न हो। जैसे घर, ऑफिस, इंडोर इत्यादि। अब ऐसा भी नहीं है कि शोर-गुल वाले स्थानों के लिए ये बिलकुल ही बेकार है केवल भीड़ भाड़ वाली जगहों पर बात करने में थोड़ी सी परेशानी होती है। ओवरआल ठीक है।

Is boAt Airdopes 121v2 has Noise Cancellation?
जी नहीं, इस Airdopes नॉइज़ कैंसलेशन का फिचर नहीं दिया गया है।

Is boAt Airdopes 121v2 Water & Sweatproof ?
इस ईयरबड्स में आपको IPX4 का प्रोटेक्शन दिया गया है जो कि हल्के-फुल्के वाटर और स्वीट प्रोटेक्शन के लिए बेस्ट है।

Does boAt Airdopes 121v2 have Volume Control?
नहीं, boAt Airdopes 121v2 में आपको किसी भी प्रकार का कोई वॉल्यूम कण्ट्रोल नहीं मिलता है। वॉल्यूम कण्ट्रोल करने के लिए आपको अपने मोबाइल से ही यूज़ करना पड़ेगा।

How can I Change the Track? How Can I Play & Pause Music in boAt Airdopes 121v2 ?
म्यूजिक ट्रैक को चेंज करने के लिए आपको बड्स पर दिये गये बटन्स का यूज करना होगा। म्यूजिक को नेक्स्ट करने के लिए राइट बटन को 2 बार प्रेस करना होगा और म्यूजिक ट्रैक को प्रीवियस करने के लिए आपको लेफ्ट वाले बटन को दबाना होगा।

Can I use any Adapter to Charge this Device?
जी हां, आप किसी भी मोबाइल एडाप्टर से इस बड्स को चार्ज कर सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Can I Charge my Earbuds & Case at the Same Time?
जी बिल्कुल, आप एक ही समय में दोनों को चार्ज कर सकते हैं।

Can I accept / reject call on boAt Airdopes 121v2?
जी हां, आप ईयरबड्स से कॉल रिसीव और इन्ड कर सकते हैं। कॉल रिसीव करने के लिए किसी भी बटन को दबाना होगा इससे कॉल रिसीव हो जाएगा। और उसी प्रकार कॉल को इन्ड करने के लिए किसी भी बटन को दबाना होगा आपका कॉल इन्ड हो जाएगा।

Is boAt Airdopes 121v2 worth buying?
जी बिल्कुल, इतने कम प्राइज में इतनी सारी ख़ूबिया आपको बहुत ही कम देखने को मिलती हैं तो निश्चितरूप से This Airdopes is Worth Buying.

Can I connect this Earbuds to PC or Laptop?
आप इस ईयरबड्स को न केवल मोबाइल से बल्कि Laptop, Computer, Tablet इत्यादि से कनेक्ट कर सकते हैं।

What is the Battery Capacity of Airbuds 121v2 & how long does it take to charge?
boAt Airdopes 121v2 के केश में आपको 380 mAh और बड्स में 40-40 mAh की बैटरी मिलती है। दोनों फुल चार्ज होने में लगभग 2 hours का समय लेता है।

This Earbuds Compatible with Iphone & Android Phone?
जी हां, boAt Airdopes 121 v2 न केवल Android बल्कि Iphone के साथ भी कम्पेटिबल है। दोनों ही प्लेटफार्म पर आप इसे आसानी के साथ यूज कर सकते हैं।

Does boAt Airdopes 121v2 Support Fast Charging ?
नहीं, boAt Airdopes 121v2 फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है। ये केवल स्टैण्डर्ड चार्जर ही सपोर्ट करता है।

How long does Airdopes 121 v2 last on a single charge?
इस Airdopes को एक बार चार्ज करने पर बड्स 3.5 hours का बैकअप देता है और बड्स की चार्जिंग खत्म होने पर आप इसे केश से 3 बार चार्ज कर सकते है। कुल मिलाकर ये Airdopes 14 hours का बैकअप देता है।

Does boAt Airdopes 121 v2 Support all Bluetooth Versions?
ये डिवाइस लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्ज़न 5.0 के साथ सभी प्रीवियस ब्लूटूथ वर्ज़न को सपोर्ट करता है।

How to Restart / Reboot this Earbuds?
इस बड्स को रीस्टार्ट / रिबूट करने के लिए आपको अपने मोबाइल का ब्लूटूथ ऑफ करना पड़ेगा। इसके बाद आपको बड्स को इसके केश में रखकर इसके लीड को बंद करके 10 Second का वेट करना होगा। इतमें में आपका बड्स रिबूट हो जाएगा।

Can I Connect Google & Siri?
जी बिलकुल, आप Google Assistant और Siri को एक्टिवेट कर सकते हैं इसक लिए आपको किसी भी बड्स के बटन को डबल क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप इनको एक्टिवेट कर सकते हैं। पूरी जानकारी इसके उसे मैन्युअल में दी गई है।

Is there any Warranty on This Product ?
इस ईयरबड्स पर आपको 1 वर्ष की वारंटी दी जाती है।

boAt Airdopes 121v2 price?
boAt Airdopes 121v2 का प्राइस 1099/- है।

Can I use a single earbud independently?
जी हाँ, boAt Airdopes 121v2 ईयरबड्स मोनो मोड़ को सपोर्ट करता है तो आप किसी भी ईयरबड्स को अलग अलग यूज़ कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now



एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने